Vayam Bharat

पूर्व विधायक की बेटी ने देहरादून में किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से बीजेपी के भाजपा के पूर्व विधायक स्व. भीमा मंडावी की बेटी दीपा ने देहरादून में सुसाइड कर लिया है. दीपा देहरादून में रहकर फिजियोथैरेपिस्ट की पढ़ाई कर रही थी. इस दौरान वह प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कर रही थी. दीपा की मां ओजस्वी भीमा मंडावी महिला आयोगी सदस्य हैं. दीपा के सुसाइड की खबर मिलते ही दंतेवाड़ा स्थित ओजस्वी मंडावी के आवास पर मातम छा गया.

Advertisement

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दीपा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक अभी तक सुसाइड की वजह सामने नहीं आई है. पुलिस की ओर से सूचना मिलने पर दीपा के परिजन दंतेवाड़ा से देहरादून के लिए निकल चुके हैं. दीपा पहले भी खूब चर्चा में रही है. एक बार उनकी मां ओजस्वी भीमा मंडावी का टिकट बीजेपी ने दंतेवाड़ा से काट दिया था.

नक्सली हमले में विधायक की मौत

इसके बाद दीपा ने मोर्चा संभाला और वीडियो के जरिए बीजेपी हाईकमान से मार्मिक अपील की थी. मंडावी परिवार में यह तीसरी मौत बेहदा चौंकाने वाली है. पूर्व विधायक भीमा मंडावी जब जिंदा थे, उस समय उनकी एक बेटी की रायपुर स्थित गर्ल्स हॉस्टल से गिरने की वजह से मौत हो गई थी. इसके बाद खुद भीमा मंडावी की 19 अप्रैल 2019 को नक्सलियों के हमले में मौत हुई.घटना के वक्त वह लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए जा रहे थे.

बड़ी बहन की हुई थी संदिग्ध मौत

अब उनकी दूसरी बेटी ने सुसाइड कर लिया है. इन तीनों ही मौतों को संदिग्ध माना गया. इन तीनों घटनाओं को लेकर तरह तरह की चर्चा भी होने लगी है. हालात को देखते हुए देहरादून पुलिस ने दीपा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसी के साथ पुलिस ने हॉस्टल में रहने वाली अन्य लड़कियों और वार्डन से भी पूछताछ की है. पुलिस के मुताबिक परिजनों के आने के बाद उनसे भी पूछताछ की जाएगी.

Advertisements