Vayam Bharat

राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी के विरोध मे कांग्रेसियों के साथ थाने पहुंचे पूर्व विधायक,जानिए क्या है पूरा मामला

राजगढ़ । देश सहित मध्यप्रदेश में राहुल गांधी को लेकर भाजपा नेताओं के द्वारा की गई अपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध लगातार देखने को मिल रहा है और ऐसे नेताओं के विरुद्ध कार्यवाई की मांग भी की जा रही है।

Advertisement

आपको बता दे केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने 15 सिंतबर को वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन समारोह के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आतंकवादी बताया था,और उन्होंने कहा था कि,राहुल देश के सबसे बड़े आतंकी हैं,अगर किसी एजेंसी को किसी के खिलाफ सबसे पहले कार्रवाई करनी चाहिए, तो वो राहुल गांधी हैं,और वह देश के लिए खतरा बन चुके हैं,उन पर शिकंजा कसना जरूरी है,इसके अतिरिक्त एक विवादित बयान शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने भी राहुल गांधी के खिलाफ देते हुए उनकी जीभ काटकर लाने वाले को 11 लाख रुपये देने की घोषणा करने संबंधित दिया गया था,वही यूपी सरकार ने मंत्री रघुराज सिंह ने भी राहुल गांधी को आतंकवादी बताया था,उक्त बयानों के बाद से बवाल सा मच गया और कांग्रेसियों में ज्ञापन देने की होड़ सी लग गई,और देश सहित प्रदेश के अलग अलग जिले में कांग्रेस इन नेताओ के खिलाफ ज्ञापन देकर कार्यवाई की मांग कर रही है।

उसी क्रम में राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ नगर में भी भाजपा नेताओं की टिप्पणी का विरोध देखने को मिला,जिसको लेकर ब्लॉक कांग्रेस पूर्व विधायक गिरीश भंडारी के नेतृत्व में नरसिंहगढ़ थाने पहुंची,जहां उन्होंने नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी पर भाजपा नेताओं के द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी का विरोध जताते हुए संबंधितों पर कार्यवाई करने की मांग की।

वही मीडिया से चर्चा के दौरान नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक गिरीश भंडारी ने कहा कि,इन नेताओ ने देश के उस गांधी परिवार ko आतंकवादी बताया है जिसने इस देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए ऐसे नेताओं पर कार्रवाई के लिए हमने थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया है और कार्यवाही की मांग की है।

 

Advertisements