कोंडागांव: 27 जुलाई को माकड़ी थाने में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर बड़ा स्कैम करने की शिकायत थाने में की गई. तीन लोगों को आरोपी बनाया गया. जिसमें पहला नाम जनपद पंचायत माकड़ी में पदस्थ करारोपण अधिकारी इंद्र कुमार ध्रुव, दूसरा नाम पूर्व विधायक प्रतिनिधि कांग्रेस नेता गजेंद्र राठौर और तीसरा नाम नेहा जैन का सामने आया है.
सोलर स्ट्रीट लाइट फर्जीवाड़ा के 2 आरोपी गिरफ्तार: सोलर स्ट्रीट लाइट फर्जीवाड़े की शिकायत मिलने के बाद माकड़ी पुलिस ने जांच शुरू की. सोलर लाइट के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों करारोपण अधिकारी इंद्र कुमार ध्रुव और कांग्रेस नेता गजेंद्र राठौर को गिरफ्तार कर लिया है. तीसरी आरोपी महिला फरार है. बताया जा रहा है कि तीनों ने सोलर स्ट्रील लाइट लगाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और स्कैम को अंजाम दिया.
सोलर स्ट्रीट लाइट फर्जीवाड़ा में 2 गिरफ्तार, महिला फरार: कोंडागांव SDOP रूपेश कुमार ने बताया 27 जुलाई को माकड़ी थाने में प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई कि जनपद पंचायत माकड़ी के पदस्थ करारोपण अधिकारी इंद्र कुमार ध्रुव और उनके सहयोगी गजेंद्र राठौर ने मिलकर मुख्यमंत्री अधोसंरचना के अंतर्गत सोलर स्ट्रीट लाइट के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जीवाड़ा किया. इंद्र कुमार ध्रुव और गजेंद्र राठौर को गिरफ्तार कर लिया है. तीसरी आरोपी महिला है उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.