अलवर शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र में मुंडावर के पूर्व विधायक मेजर ओपी यादव के निजी सहायक रहे जयराम गुर्जर पर तीन युवकों ने सरिए व लाठी से हमला कर दिया। जिससे जयराम गुर्जर का सिर फट गया। करीब 13 टांके आए हैं। नाक, हाथ, पैर पर भी चोट लगी हैं। शनिवार दोपहर की यह घटना स्कीम-8 की है।
घायल के सहयोगी सतीश ने बताया कि जयराम गुर्जर किसी निजी काम से घर से स्कूटी पर निकला था। कुछ दूरी पर करियर मेकर कोचिंग के सामने एक बाइक आए तीन बदमाशों ने आगे बाइक लगा रोक लिया। फिर तुरंत सरिए व लाठी से मारपीट शुरू कर दी।
जयराम यह पूछता रह गया कि क्यों पीट रहे हो। वे कुछ नही बोले पीटते रहे। एक जने ने सिर पर सरिया मार दिया। जिससे वह बेहोश हो गए। काफी खून बह गया। सिर पर करीब 13 टांके आए हैं।
न मारपीट का कारण समझ आया अस्पताल में भर्ती जयराम ने पुलिस को बताया कि उससे किसी की कहासुनी नहीं है। न मारपीट का कारण समझ आया है। अब पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर युवकों की पहचान करने में लगी है।
थाना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया अरावली विहार थाना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। अभी तक आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आए। वहीं गंभीर घायल जयराम ने भी किसी की पहचान नहीं की है। दिनदहाड़े कॉलोनी में मारपीट की घटना से दूसरे लोगों में भी डर हो गया।