रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा ने उतारा प्रत्याशी, पूर्व सांसद Sunil Soni को मिला टिकट

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है.पूर्व सांसद सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाया गया है. इधर, शनिवार को कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे ने भी नामांकन फॉर्म ले लिया है.हालांकि कांग्रेस ने अब तक नाम की घोषणा नहीं की है.भाजपा ने 8 राज्यों की 25 लोकसभा-विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है.

Advertisement1

रायपुर दक्षिण सीट भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है. इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी. केंद्रीय चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को उप चुनाव की घोषणा की थी.

जिला प्रशासन के मुताबिक, रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए 18 अक्टूबर को पहले दिन ही 8 नामांकन आवेदन खरीदे गए.इनमें लोकजन शक्ति पार्टी जनशक्ति सभा छत्तीसगढ़ प्रदेश से अभ्यर्थी जया राव, सुंदर समाज पार्टी से अभ्यर्थी रामकुमार अजगल्ले, निर्दलीय अभ्यर्थी राधेश्वर गायकवाड़, राइट टू रिकॉल पार्टी से अभ्यर्थी चंपालाल हैं.

Advertisements
Advertisement