पाकिस्तान के पूर्व मंत्री अब्दुल रहमान खान कांजू ने हरियाणा में दिवाली मनाई. उन्होंने इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला की पार्टी में शिरकत की. दरअसल, दो नवनिर्वाचित विधायकों के स्वागत के लिए यह पार्टी आयोजित की गई थी, जिसमें कांजू ने हिस्सा लिया. इस पार्टी में इनेलो के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला भी मौजूद थे.
अभय सिंह चौटाला के बेटे अर्जुन चौटाला और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत देवीलाल के पौत्र आदित्य देवीलाल हाल में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में क्रमश: रानिया और डबवाली सीट से जीते हैं. समारोह में आदित्य और अर्जुन उपस्थित थे. पाकिस्तान के पूर्व मंत्री अब्दुल रहमान खान कांजू ने आदित्य और अर्जुन को विधायक चुने जाने पर बधाई दी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अभय चौटाला हरियाणा के शेर हैं- कांजू
इस मौके पर कांजू ने कहा कि दिवाली के इस खास मौके पर आयोजित समारोह में मुझे शामिल होने का मौका मिला. हम सीमा के आरपार रह रहे हो सकते हैं, लेकिन अभय और ओपी चौटाला हमारे सुख दुख में हमेशा हमारे साथ खड़े रहे हैं. अभय हरियाणा के शेर हैं. दिवाली प्रकाश का पर्व है, जो अंधेरे को दूर करता है और अल्लाह से दुआ है कि दोनों देशों के लोगों को खुशी दें.
अभय चौटाला ने कांजू का किया शुक्रिया
वहीं, अभय चौटाला ने हम कल शाम हमारे पैतृक गांव चौटाला की जमीन पर हमारे प्रिय आदित्य देवीलाल जी और अर्जुन सिंह चौटाला का स्वागत समारोह आयोजित करने के लिए सभी ग्रामवासियों के प्रति दिल से आभार व्यक्त करते हैं. हम इस विशेष मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पाकिस्तान से आए सांसद अब्दुल रहमान साहब के स्वागत के लिए भी गांव वालों का शुक्रिया अदा करते हैं.