Vayam Bharat

Atlas साइकल्स के पूर्व अध्यक्ष सलिल कपूर ने खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट बरामद

एटलस साइकल्स के पूर्व अध्यक्ष सलिल कपूर ने दिल्ली में कथित तौर पर खुद को गोली मार ली है. मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि उन्हें एटलस साइकल्स के पूर्व अध्यक्ष सलिल कपूर की दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग स्थित उनके आवास पर गोली मारकर हत्या की जानकारी मिली थी. दोपहर करीब 2.30 बजे मौके पर पहुंची पुलिस को कपूर के घर से एक सुसाइड नोट भी मिला.

Advertisement

पुलिस को मिले सुसाइड नोट में कपूर ने कुछ लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में बताया कि एटलस साइकल्स के पूर्व अध्यक्ष सलिल कपूर की डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम लेन स्थित उनके आवास पर कथित तौर पर गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस की एक टीम मौके पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है. एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें कुछ लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है.

सलिल कपूर की उम्र 70 साल थी. जानकारी के अनुसार, उनकी कोठी में मंदिर बना हुआ था. इसी मंदिर में बैठकर उन्होंने कथित तौर पर खुद की सर्विस रिवाल्वर से गोली मारी है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक सलिल कपूर आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, लोगों से पैसे ले रखे थे. उनके ऊपर काफी उधार था. पत्नी से तलाक हो चुका था और बच्चे भी अलग रहते हैं.

जानकारी के अनुसार, इस घर में पहले भी एक परिवार के सदस्य ने सुसाइड किया था लेकिन पुलिस आधिकारिक तौर पर ये कहने की स्थिति में नहीं है.

गौरतलब है कि 2015 में सलिल कपूर को 9 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के दो मामलों में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने उत्तराखंड से गिरफ्तार किया था. पहले मामले में सतिंदर नाथ मैरा नामक व्यक्ति शामिल था, जिसने आरोप लगाया था कि उसने सलिल कपूर के पारिवारिक मित्र प्रशांत कपूर को निवेश करने के लिए 13 करोड़ रुपये दिए थे.

वापस लौटने के लिए कहने पर सलिल ने सात पोस्ट-डेटेड चेक जारी किए, लेकिन सभी बाउंस हो गए. पुलिस जांच के दौरान साकेत कोर्ट ने सलिल को भगोड़ा घोषित कर दिया था.

एटलस साइकिल्स के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ दूसरा मामला तब शुरू हुआ जब एक महिला सुनीता बंसल ने शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि सलिल ने उनसे 4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है.

Advertisements