Vayam Bharat

रिपोर्ट में दावा: पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा एलान, टेस्ला CEO एलन मस्क को बनाएंगे व्हाइट हाउस का सलाहकार!

अमेरिका में इस साल 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होगा. इस बार राष्ट्रपति पद की रेस में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला हो सकता है. दोनों ही नेता दूसरी बार राष्ट्रपति पद की दावेदारी पेश करेंगे.

Advertisement

इस बीच अमेरिकी वेबसाइट वॉल स्ट्रीट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद इलॉन मस्क को सरकार में अहम जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. इस रिपोर्ट में मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से बताया गया है कि राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप टेस्ला चीफ इलॉन मस्क को अपना पॉलिसी एडवाइजर बना सकते हैं.

आर्थिक और सीमा सुरक्षा से जुड़ी नीतियों में असर डाल सकते हैं मस्क
रिपोर्ट में ये कहा गया है कि इलॉन मस्क आर्थिक और सीमा सुरक्षा से जुड़ी नीतियों पर बेहतर प्रभाव डाल सकते हैं. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि मस्क पहले से ही ट्रंप की मदद कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इलॉन मस्क ने ही ट्रंप को सलाह दी है कि वे अमेरिकी बिजनेस लीडर्स को अपने साथ लाने का प्रयास करें. उन्हें इसके लिए राजी करें कि वे दूसरे कार्यकाल के लिए कोशिशों में जुटे राष्ट्रपति बाइडेन का समर्थन न करें.

रिपोर्ट में दावा- ट्रंप के लिए फंडिंग का प्रयास कर रहे मस्क

रिपोर्ट में कहा गया है ट्रंप वोटिंग से जुड़ी धोखाधड़ी रोकने के लिए एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इसका नाम डाटा ड्रिवन प्रोजेक्ट है। इलॉन मस्क ने बिलेनियर इन्वेस्टर नेल्सन पेल्ट्स से इस प्रोजेक्ट की फंडिंग के लिए कहा है. हालांकि ट्रंप या फिर मस्क ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है. बीते राष्ट्रपति चुनाव परिणाम आने के बाद ट्रंप ने आरोप लगाया था कि धांधली हुई है. उन्होंने दावा किया था कि वास्तव में उन्होंने चुनाव जीता है. इलॉन मस्क को अपना सलाहकार बनाए जाने के सवाल पर ट्रंप कैंपेन के प्रवक्ता ने कहा कि ये सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप ही तय करेंगे कि उन्हें दोबारा मौका मिला तो वे किसे क्या भूमिका सौंपेंगे.

मार्च में हुई थी ट्रंप और मस्क की मुलाकात
इससे पहले मार्च में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप और मस्क की फ्लोरिडा में मुलाकात हुई थी. NYT की रिपोर्ट के मुताबिक 2 मार्च को ट्रंप और मस्क के प्राइवेट जेट को पाम बीच के एयरपोर्ट पर उतरते हुए देखा गया था. इस मीटिंग में रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े कई अन्य अमीर लोग भी शामिल हुए थे. इस मीटिंग के बाद ये दावा किया गया था कि ट्रंप ने मस्क से राष्ट्रपति चुनाव की कैंपेनिंग के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट मांगा है. हालांकि, मस्क ने कहा था कि वह ट्रंप या फिर बाइडेन के लिए कोई रकम डोनेट नहीं करेंगे.

Advertisements