Vayam Bharat

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने X पर पोस्ट कर दी जानकारी

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने एक्स पर पोस्ट कर इस दुखद खबर की जानकारी दी है. गुरुवार को स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें AIIMS दिल्ली के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था. कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के अनुसार, कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में शामिल राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे आज रात दिल्ली लौटेंगे. .

Advertisement

डॉ. मनमोहन सिंह के बिगड़ते स्वास्थ्य के मद्देनज़र कांग्रेस ने बेलगावी में आयोजित एक रैली को रद्द कर दिया है, जो CWC बैठक का हिस्सा थी. आपको बता दें कि डॉ. मनमोहन सिंह ने 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दीं हैं. उन्हें 22 मई 2004 को पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई थी और 22 मई 2009 को उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की. प्रधानमंत्री बनने से पहले, 1998 से 2004 तक वे राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे.

इस साल की शुरुआत में उन्होंने राज्यसभा से सेवानिवृत्ति ली. डॉ.  मनमोहन सिंह, अपनी विद्वता और विनम्रता के लिए जाने जाते हैं, और उनका योगदान भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था में अमूल्य रहा है. उनकी बिगड़ती स्थिति ने कांग्रेस पार्टी के भीतर चिंता बढ़ा दी है. पार्टी के नेताओं का लगातार AIIMS से संपर्क बना हुआ है, और वे उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं.  देशभर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामनाएं की जा रही हैं. कांग्रेस के साथ-साथ अन्य राजनीतिक दलों के नेता भी उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

Advertisements