पूर्व राज्यसभा सांसद थाने के सामने बैठे धरने पर, थाने को बताया सपा कार्यालय

लखीमपुर खीरी : भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई के मामले में मितौली से सपा के पूर्व विधायक सुनील लाला के भाई पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामखेलावन उर्फ छोटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार को जमकर हंगामा हुआ. भाजपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य जुगुल किशोर मितौली थाने पहुंच गए और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. उन्होंने मितौली थाना को सपा का कार्यालय बताते हुए पुलिस पर कई आरोप लगाए.

Advertisement

पूर्व सांसद के धरने पर बैठने की जानकारी होने पर विधायक गोला अमन गिरि, विधायक कस्ता सौरभ सिंह साेनू व जिलाध्यक्ष सुनील सिंह भी मौके पर पहुंच गए. इससे राजनैतिक हलचल बढ़ गई. काफी देर तक हंगामा चला. सपा के पूर्व विधायक के भाई के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामला शांत हुआ.

मितौली कस्बे में शनिवार रात दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। इसी को लेकर रविवार दोपहर दोनों पक्ष थाने पहुंचे थे. वहां से वापस निकलते समय दोनों पक्ष आपस में फिर भिड़ गए. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को थाने में बिठा लिया. इसी बात को लेकर मामला भड़क गया.

पूर्व राज्यसभा सांसद व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जुगुल किशोर ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए समर्थकों सहित थाने के गेट के पास ही धरना शुरू कर दिया.

 

इंस्पेक्टर क्राइम संतोष कुमार के समझाने पर वे नहीं माने। बाद में सीओ शमशेर बहादुर सिंह से वार्ता के बाद करीब 45 मिनट बाद धरना खत्म हुआ.इस बीच कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू, गोला विधायक अमन गिरी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, जिला मंत्री बृजेश सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी थाने में पहुंच गए थे.

Advertisements