Left Banner
Right Banner

अयोध्या में पूर्व RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने किए रामलला के दर्शन, देश की समृद्धि की कामना

अयोध्या: रविवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास सपरिवार अयोध्या पहुंचे और श्रीरामलला का भव्य दर्शन कर आशीर्वाद लिया. मंदिर की दिव्यता और भव्यता देखकर वह भाव-विह्वल हो गए.

रामजन्मभूमि परिसर में प्रवेश करते ही दास परिवार ने गर्भगृह में स्थापित भगवान रामलला का विधिवत पूजन किया। मंदिर के पुजारियों ने पूजा-अर्चना की विधि संपन्न कराई और प्रसाद अर्पित किया. इस दौरान शक्तिकांत दास ने कहा कि रामलला के दर्शन और कुबेर टीला पर जलाभिषेक उनके जीवन का अविस्मरणीय क्षण रहेगा.

परिजनों संग कुबेर टीला पहुंचे

रामलला के दर्शन के बाद दास परिवार ने कुबेर टीला जाकर भगवान कुबेर का जलाभिषेक किया. यहां साधु-संतों ने उनका स्वागत कर आशीर्वाद दिया। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उन्हें मंदिर निर्माण की प्रगति और इसकी विशेषताओं की जानकारी दी.

सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतज़ाम

पूर्व गवर्नर की यात्रा को देखते हुए मंदिर परिसर और कुबेर टीला पर प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए थे. बड़ी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल तैनात रहे ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच व्यवस्था बनी रहे.

इस दौरान आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा समेत कई अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे.

शक्तिकांत दास ने अयोध्या में मंदिर निर्माण की भव्यता की सराहना करते हुए कहा कि यह स्थल करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है और यहां आकर उन्होंने देश की खुशहाली व समृद्धि की कामना की.

 

 

Advertisements
Advertisement