आरएसएस के पूर्व जिला संघ चालक दिनेश ताम्रकार का निधन, गार्ड ऑफ ऑनर देकर दिया गया सम्मान

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में उस समय शोक की लहर व्याप्त हो गई जब पता चला कि क्षेत्र के पुराने संघी नेता और लोकतंत्र सेनानी दिनेश ताम्रकार का 80 वर्ष की उम्र में देहावसान हो गया।दिनेश ताम्रकार जिले के सबसे पुराने संघ के नेताओं में सम्मिलित थे जिन्होंने लंबे समय तक आरएसएस के जिला संघ चालक के पद पर रहते हुए संघ के कार्य का विस्तार किया, साथ ही उन्होंने आपातकाल के समय जेल में रहकर लोकतंत्र की रक्षा की और उस समय की तत्कालीन सरकार से लोहा लिया.

Advertisement

दिनेश कुमार ताम्रकार गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला बनने से पहले RSS इकाई में जिला संघ चालक के रूप में सेवाएं दे चुके थे। वे पेंड्रा जिले के RSS अध्यक्ष भी रह चुके थे. 1998 में RSS के प्रमुख मोहन भागवत ने गौरेला में उनसे मुलाकात की थी.

लोकतंत्र सेनानी एवं संघ के पूर्व जिला संघचालक के आसामयिक निधन से संयमसेवको में भी काफी दुख का माहौल है, स्थानीय जिला पुलिस प्रशाशन द्वारा उनके पार्थिव देह पर तिरंगा अर्पित किया गया एवं मुक्तिधाम में उन्हें पुलिस के जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया, एवं उनकी धर्मपत्नी को संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे कें द्वारा सम्मान राशि का चेक प्रदान किया.

स्वर्गीय दिनेश ताम्रकार को उनके देश प्रेम, मातृभूमि की सेवा एवं जनकल्याण के लिए सदैव याद किया जाएगा। उनके अंतिम दर्शन में जिले के संघ के सभी नेता, भाजपा नेताओं सहित स्थानीय जन एवं पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे.

 

Advertisements