मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal) में काली कमाई के धनकुबेर और पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma Arrested) को गिरफ्तार कर लिया गया है. लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा को फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया है. हालांकि, लोकायुक्त पुलिस सौरभ शर्मा को आज किसी भी वक्त कोर्ट में पेश कर सकती हैं.
सौरभ शर्मा लोकायुक्त के छापे के बाद से ही फरार था. कल यानि सोमवार को सौरभ शर्मा दोपहर 12 बजे अपने वकील के साथ कोर्ट में आया. उसने सरेंडर करने के लिए एप्लीकेशन दी. जज ने कहा कि आपके पास डायरी नंबर नहीं है. इसे लेकर कोर्ट ने लोकायुक्त की टीम से संपर्क किया. फिर लोकायुक्त की टीम दोपहर 3 बजे कोर्ट आई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उसके बाद पुलिस ने सौरभ शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. आज पुलिस सौरभ का मेडिकल करवाने के बाद उसे कोर्ट में पेश कर सकती है. सौरभ शर्मा की गिरफ्तारी के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वो कई बड़े राज खोल सकता है.
93 करोड़ की अवैध संपत्ति मिली थी
भोपाल में आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के कई ठिकानों पर 9 दिन में तीन जांच एजेंसियां ईडी, लोकायुक्त और आयकर विभाग ने छापे मारे थे. छापेमारी के दौरान सौरभ के इन ठिकानों से 93 करोड़ से अधिक की संपत्ति मिली थी, जिसमें 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश भी थे.
पहले दो ठिकानों पर छापा मारा था
लोकायुक्त की पहले दिन की छापेमारी में सौरभ शर्मा के दो ठिकानों से 4 करोड़ रुपये कैश, 245 किलो चांदी समेत कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज और नोट गिनने वाली 7 मशीनें मिली थी. जिसके बाद ED, लोकायुक्त पुलिस और इनकम टैक्स की टीमों ने भोपाल, ग्वालियर और पुणे में छापा मारा था.
ऐसे बना था काली कमाई का धनकुबेर
RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के पिता आरके शर्मा सरकारी डॉक्टर थे. हालांकि साल 2015 में उनका निधन हो गया, जिसके बाद सौरभ को परिवहन विभाग में अनुकंपा पर नौकरी मिली, लेकिन सात साल तक नौकरी करने के बाद उसने वीआरएस ले लिया था. इसके बाद सौरभ शर्मा ने काली कमाई शुरू कर दी.