पूर्व सरपंच ने जनपद अध्यक्ष के पति पर ताला तोड़ने और सामान चोरी करने का लगाया आरोप, भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने में धरना

नईगढ़ी : जनपद में दुकानों के आवंटन पर विवाद: पूर्व सरपंच ने जनपद अध्यक्ष के पति पर ताला तोड़ने और सामान चोरी करने का लगाया आरोप, भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने में धरना

Advertisement

 

 

मऊगंज जिले की नईगढ़ी जनपद पंचायत में दुकानों के आवंटन को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है.कैछुआ ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच रमाशंकर पांडे ने जनपद अध्यक्ष ममता तिवारी के पति कुंजबिहारी तिवारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पांडे के अनुसार, जनपद प्रांगण में बन रही दुकानों का निर्माण कार्य उनकी ग्राम पंचायत को सौंपा गया था, जो अभी अधूरा है और आधिकारिक रूप से हैंडओवर भी नहीं हुआ है.

 

पूर्व सरपंच का दावा है कि 19 मई को कुंजबिहारी तिवारी कुछ लोगों के साथ निर्माणाधीन दुकान पर पहुंचे, ताला तोड़कर दुकान में रखा पुट्टी, पेंट, सीमेंट, टाइल्स, टाइल्स कटर और वाइब्रेटर मशीन समेत लगभग 50-60 हजार रुपये का सामान उठा ले गए। उन्होंने इस घटना की मौखिक शिकायत जनपद कार्यालय में की है.

 

वहीं दूसरी ओर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में धरना प्रदर्शन कर कुंजबिहारी तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उनका आरोप है कि जनपद अध्यक्ष और उनके पति ने बिना किसी प्रक्रिया का पालन किए अपने चहेतों को दुकानें आवंटित कर दी हैं, जबकि निर्माण कार्य अधूरा है और निर्माण एजेंसी को अभी तक भुगतान भी नहीं हुआ है.

Advertisements