बलिया : समाजवादी पार्टी के भीष्म पितामह और यूपी विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे रामगोविंद चौधरी ने प्रण लेते हुए कहा कि जिस तरह से भीष्म पितामह ने प्रण लिया उसको निभाया उसी तरह मैन भी प्रण लिया है कि जब तक अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री नही बना लेता तब तक धरती पर रहेंगे.
अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बनाने के बाद ही सक्रिय राजनीति से इस्तीफा देंगे.पूरे देश मे अखिलेश यादव की लोकप्रियता बढ़ गई है। रामगोविंद चौधरी ने यह बयान मीडिया से अपने निजी आवास पर दिया.
बलिया में सपा के पूर्व मंत्री व नेता विपक्ष रामगोविंद चौधरी ने भारत सरकार के मंत्री नितिन गडकरी की जमकर तारीफ किया। नितिन गडकरी को लेकर बड़ा दावा करते कहा बीजेपी की सरकार में सिर्फ नितिन गडकरी का ही काम दिखता है.अगर बीजेपी ने नितिन गडकरी को साइड किया तो भाजपा सरकार भरभराकर गिर जाएगी.
रामगोविंद चौधरी ने कहा बीजेपी की सरकार में सिर्फ नितिन गडकरी का ही काम दिखाई देता है नितिन गडकरी का काम छोड़ दिया जाय तो कही कोई काम दिखाई नही देता है।इनका विकास सिर्फ अखबार में,चैनलो पर और होर्डिंग में ही दिखाई देता है. नितिन गडकरी ने सबसे अच्छा काम किया है,सबसे अच्छा बोलते भी है इसीलिए उनको साइड किया गया है.
बीजेपी में जो ठीक है वह साइड में है, जो बेठीक है वह मेनलाइन में है.अगर नितिन गडकरी को मंत्री नही बनाएंगे तो मंत्रिमंडल चलेगा ही नही उस आदमी का प्रभाव है.