मुंबई : लीलावती कीर्तिलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट (LKMM) के वर्तमान ट्रस्टियों ने पूर्व ट्रस्टियों पर अब तक के सबसे बड़े मेडिकल घोटाले को अंजाम देने का आरोप लगाया है। ट्रस्ट ने 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की कथित हेराफेरी के मामले में तीसरी एफआईआर दर्ज करवाई है। अब ट्रस्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को भी पत्र लिखकर मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है और धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत जांच करने की अपील की है।
Advertisements