मुजफ्फरनगर के पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की सुरक्षा फिर से बहाल कर दी गई है. संजीव बालियान को ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई. उत्तर प्रदेश के सुरक्षा विभाग ने जिला पुलिस को पत्र भेजकर इससे अवगत कराया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. मुजफ्फरनगर पुलिस की ओर बताया गया कि आवास की सुरक्षा के लिए एक से चार सशस्त्र गार्द और 3 पीएसओ समेत कुल 8 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.
पूर्व सांसद संजीव बालियान को उत्तर प्रदेश के सुरक्षा विभाग के आदेश के बाद वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय किया गया है. बता दें कि इससे पहले विवाद के बाद संजीव बालियान की सुरक्षा हटा ली गयी थी.
मंसूरपुर में हंगामे के बाद हटी थी सिक्योरिटी
इससे पहले संजीव बालियान मंसूरपुर डिस्टलरी और खानूपुर गांव के बीच मंदिर की भूमि को लेकर चल रहे विवाद को लेकर सुर्खियों में आए थे. उसके बाद उनकी सिक्योरिटी हटा ली गई थी
उस समय संजीव बालियान गांव वालों के समर्थन में उन्हें साथ लेकर मंसूरपुर थाने गए थे और अपने समर्थकों के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया था. उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया था.इसके साथ उनकी ओर से दावा किया गया था कि जब वे लोग प्रदर्शन कर वापस लौटे थे तो उनकी सिक्योरिटी वापस ले ली गई थी.
सुरक्षा हटाए जाने के बाद सीएम योगी को लिखा था पत्र
हंगामे के बाद जब उनकी सिक्योरिटी वापस ले ली गई थी तो उन्होंने राज्य की सीएम योगी आदित्यनाथ चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने सीएम को लिखे पत्र में पूरी स्थिति की जानकारी दी थी और इस बात की नाराजगी जताई थी कि उनकी सुरक्षा हटा ली गई है. उन्होंने इस बाबत पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की थी. यह पत्र सार्वजनिक होने के बाद काफी बवाल मचा था.
अब जब उनकी सुरक्षा फिर से बहाल कर दी गई है और उन्हें वाई कैटेगिरी की सुरक्षा दी गई है, तो यह माना जा रहा है कि संजीव बालियान की शिकायत को सरकार ने गंभीरता से मिला है और इससे उनके राजनीति और सामाजिक महत्व का भी पता चलता है. बालियान की सिक्योरिटी वापस की खबर से उनके समर्थक काफी खुश हैं.