बिहार के दरभंगा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की यात्रा के दौरान आरजेडी नेताओं की पर्स चोरी होने का मामला सामने आया है. कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राजद नेताओं के पर्स और मोबाइल फोन जेबकतरों ने उड़ा लिया. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और इससे यात्रा के दौरान पुलिस सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे. वहीं मामले की जानकारी होनेे बाद पुलिस जांच में जुट गई है. कई युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और मामले में पूछताछ कर रही है.
आरजेडी के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अली असरफ फातमी का पर्स अज्ञात चोरों ने भीड़ में मौका देख चुरा कर फरार हो गए. वहीं राजद नेता भोला सहनी का मोबाइल और पर्स भी चोरी कर लिया गया. हालांकि, इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने एक युवक को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
जानकारी के अनुसार, यात्रा में शामिल भीड़ के बीच न सिर्फ नेताओं बल्कि कई अन्य लोगों के पर्स और मोबाइल फोन भी जेबकतरों ने साफ कर दिए. घटनाओं से लोगों में भारी आक्रोश है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. इस मामले की पुष्टि स्वयं अली असरफ फातमी ने की. उन्होंने कहा कि सिर्फ मेरा ही नहीं, बल्कि कई नेताओं और कार्यकर्ताओं का सामान चोरी हुआ है.
वोटर अधिकार यात्रा में जेब कतरों का आतंक
वहीं भोला सहनी ने भी अपने मोबाइल और पर्स चोरी होने की बात स्वीकार की. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए युवक से पूछताछ शुरू कर दी है और चोरी की बाकी वारदातों की जांच की जा रही है. कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान जेबकतरों आरजेडी नेताओं का पर्स और मोबाइल चोरी गई है. राहुल गांधी की यात्रा के दौरान अली असरफ फातमी और भोला सहनी समेत कई नेताओं के पर्स और मोबाइल चोरी होने का मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी गई है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं.