अजमेर: भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर एक नई खबर सामने आई है. जब से उन्होंने इस्तीफा दिया तब से उनको लेकर सियासी गलियारों में तमाम प्रश्न उठे हैं, विपक्ष बार-बार उनको लेकर सवाल पूछ रहा है कि धनखड़ साहब कहां है.
अब राजस्थान से उनसे जुड़ी एक खबर आई है. दरअसल, जगदीप धनखड़ ने राजस्थान विधानसभा से पेंशन के लिए आवेदन किया है. 74 वर्षीय धनखड़ 1993 में कांग्रेस के टिकट पर अजमेर जिले की किशनगढ़ सीट से विधायक चुने गए थे. विधायक के तौर पर अपने कार्यकाल के आधार पर अब वे विधानसभा से पेंशन के हकदार हैं.
विधानसभा अध्यक्ष ने की पुष्टि
राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस बात की पुष्टि की है कि धनखड़ का पेंशन आवेदन विधानसभा को प्राप्त हो गया है और उस पर कार्यवाही शुरू कर दी गई है.
कितने रुपए मिलेगी पेंशन?
नियमों के अनुसार, जगदीप धनखड़ को विधायक के तौर पर लगभग 42,000 रुपए मासिक पेंशन मिल सकती है. राजस्थान में ऐसे नेताओं के लिए दोहरी और तिहरी पेंशन की व्यवस्था है. जो एक से अधिक पदों पर रहे हैं. इसका मतलब यह है कि अगर कोई व्यक्ति सांसद और विधायक दोनों रहा है तो वह दोनों पदों के लिए पेंशन पाने का हकदार है. इसी कारण कई पूर्व नेता एक साथ अलग-अलग पदों की पेंशन का लाभ उठा रहे हैं.
उपराष्ट्रपति पद से अचानक दिया था इस्तीफा
जगदीप धनखड़ से जुड़ी खबर करीब 1 महीने बाद आई है. उन्होंने 21 जुलाई को अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे पत्र में अपने इस्तीफे का कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को बताया था. उनका यह अचानक इस्तीफा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया था. क्योंकि उनका कार्यकाल अभी बचा हुआ था.