दुर्ग: अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, 388 किलो गांजा और 3 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ओडिशा से नागपुर भेजी जा रही बड़ी खेप गांजे को जब्त किया है। पुलिस ने नाकेबंदी कर एक कंटेनर से कुल 3.88 क्विंटल गांजा बरामद किया और कंटेनर चालक सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Advertisement1

पुलिस को सात सितंबर को सूचना मिली कि कंटेनर नंबर एनएल-01-एएच-9524 में अवैध रूप से गांजा भरा गया है और यह नेशनल हाईवे से रायपुर होते हुए दुर्ग की ओर आ रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने टोल प्लाजा कुम्हारी में नाकेबंदी की और कंटेनर को रोककर तलाशी ली।

कंटेनर चालक उमेश यादव (46) निवासी जय नगर, बिहार ने पूछताछ में बताया कि कंटेनर आमतल्ला कोलकाता, पश्चिम बंगाल से सामान लेकर गुजरात जा रहा था। रास्ते में ओडिशा के ग्राम बारकोड़ में उसका परिचित राहूल मिला, जिसने उसे 13 बोरी गांजा नागपुर में शाहिद के पास छोड़ने के लिए कहा। उमेश ने कंटेनर में 13 बोरी गांजा भर दी।

पुलिस ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कंटेनर खोला और 13 बोरी गांजा जब्त किया। प्रत्येक बोरी में 388 पैकेट थे, जिनमें से प्रत्येक का वजन एक किलो था। कुल गांजा 3 क्विंटल 88 किग्रा था। इसके साथ ही पुलिस ने कंटेनर, अन्य सामान और 95 हजार रुपये नगद भी जब्त किए।

उमेश यादव की निशानदेही पर कुम्हारी थाना और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने नागपुर में अन्य आरोपियों की धरपकड़ की। टीम ने मुस्ताक अहमद (34) और फयाज अंसारी (24) को ट्रेप के दौरान गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने बताया कि यह अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह कई बार गांजे की खेपें ले जा चुका है। बरामदगी से नशे के खिलाफ अभियान को मजबूती मिली है और अधिकारियों ने ऐसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई का संदेश दिया है।

इस सफलता से नशे की रोकथाम और अवैध तस्करी के खिलाफ पुलिस की सतर्कता पर भी प्रकाश डाला गया है। प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि ऐसे मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि समय पर कार्रवाई हो सके और युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके।

Advertisements
Advertisement