सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में समाजवादी पार्टी के 32 वर्षीय नेता अमर जीत यादव की मौत हो गई. घटना लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर घरवासपुर गांव के पास हुई. अमर जीत मोटरसाइकिल से सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने उन्हें टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद फॉर्च्यूनर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. मृतक गांव रजवाड़े रामपुर (सराय कल्याण) का रहने वाला था। वह अपने पीछे पत्नी उर्मिला यादव और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है. उनके बड़े बेटे अगम यादव की उम्र 7 वर्ष और छोटे बेटे अभी यादव की उम्र 4 वर्ष है. यह परिवार पहले से ही कई विपत्तियों का सामना कर रहा था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अमर जीत के पिता रामसहाय यादव का पहले ही निधन हो चुका था. उनके भाई की मौत कोरोना काल में हो गई थी. अब परिवार में केवल महिलाएं ही बची हैं.
चांदा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह के अनुसार मामले की जांच की जा रही है.