गूगल मैप के सहारे ढूंढा रास्ता, बीच नदी की पुलिया पार करते नदी में गिरी कार…पांच को बचाया, 4 बहे, 3 के मिले शव

चित्तौड़गढ़: जिले के राशमी क्षेत्र की बनास नदी में देर रात को गूगल मैप देख कर नदी की पुलिया पार कर रही एक कार पानी के तेज बहाव में बह गई. वैगनआर कार में 9 लोग सवार थे ये सभी भीलवाड़ा जिले सवाईभोज दर्शन कर वापस अपने गांव भोपालसागर क्षेत्र के काना खेड़ा जा रहे थे.  सांखली-राशमी पुलिया पर पानी होने से यह पुलिया बन्द कर रखी थी.

कार चालक ने गूगल मैप की लोकेशन चालू कर राशमी क्षेत्र के सोमी-उपरेड़ा बनास नदी की पुलिया पार करने लगे. नदी पर बनी पुलिया बीच नदी में टूटी होने से कार उसमें गिर गई और पुलिया से करीब ढ़ाई सौ मीटर दूर पानी में बह कर चली गई.  कार में सवार लोगों ने जैसे तैसे कर कांच फोड़कर कार की छत पर चढ़े और अपने परिचितों को सूचना दी.

इस बीच एक दूजे के हाथ पकड़े दो महिलाएं और दो बच्चे पानी के बहाव में बह गए. उपरेड़ा के जब्बार खान और राशमी पुलिस नाव लेकर तेज बहाव में घटना स्थल तक पहुंचे और पांच लोगों को सुरक्षित बचा लिया लेकिन पानी मे बहे लोगों का पता नही चला.  देर रात को ही सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची लेकिन अंधेरा होने से सर्च ऑपरेशन नही चलाया जा सका.

सूचना पर सुबह एसडीआरएफ की टीम भी मौके पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. जिला कलक्टर, एसपी समेत राशमी एसडीएम भी मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली. एसडीआरएफ व सिविल टीम ने पानी में बही दो महिलाएं और दो बच्चे में से दोनों महिलाओं और एक बच्ची का शव निकाल लिया हैं. एक 7 साल की बालिका को पानी में ढूंढने के सर्च ऑपरेशन जारी हैं.  नदी में गहरे गड्ढे होने से सर्च  ऑपरेशन में परेशानी आ रही हैं. ग्रामीणों का कहना हैं कि टूटी पुलिया निर्माण को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत करवाया लेकिन किसी ने भी ध्यान नही दिया. पिछले 5 साल से पुलिया टूटी हुई है.

Advertisements
Advertisement