रांची: साइबर पीस के संस्थापक अध्यक्ष विनीत कुमार ने भारत सरकार के नवनियुक्त रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से मिलकर उनकी नई जिम्मेदारियां के लिए उन्हें बधाई दी. इस मौके पर विनीत कुमार ने संजय सेठ को अपने संगठन साइबर पीस के द्वारा किए जा रहे कामों के बारे में विस्तार से बताया.
उन्होंने बताया कि साइबर हमले और अपराधों के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं. इस मौके पर संजय सेठ ने कहा कि झारखंड समेत रांची में साइबर अपराध लगातार बढ़ रहे हैं , झारखंड की जो प्रतिभा गलत दिशा में चल गई है उसे प्रतिभा को कैसे मुख्यधारा से जोड़ा जाए इस पर काम करने की जरूरत है. उन्होने कहा कैसे रांची को टैलेंट हब बनाया जाए, आईटी हब बनाया जाए इस पर काम करने की जरूरत है. संजय सेठ ने कहा कि जो भी टेक्निकल या किसी और तरह की जरूरत होगी मैं हमेशा आपके साथ खड़ा हूं.