Vayam Bharat

मल्लावां में बाइक चोरी का मामला: पुलिस ने खोला राज, तीन गिरफ्तार

हरदोई : पुलिस ने चार बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन चोरी की बाइक भी बरामद की हैं. बीते कुछ महीनों से हरदोई जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.

Advertisement

जिसके चलते एसपी नीरज कुमार जादौन ने पुलिस की टीमें चोरों को पकड़ने को लगाईं थी. जिसके बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि राघौपुर से मटियामऊ रोड पर कुछ बाइक चोर खड़े हैं. चौकी इंचार्ज राघौपुर संजय राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अविलंब छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया.

पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अनुभव पटेल पुत्र श्यामसुंदर, हिमांशु पुत्र छेदालाल निवासीगण मोहल्ला मोहिउद्दीनपुर पापिनिया, लईक पुत्र मोहम्मद सिद्दीक निवासी मिर्जापुर एवं चौथा साथी नाबालिग था.

पुलिस ने आरोपियों के पास मौजूद बाइकों के कागजात मांगे तो उन्होंने बताया कि सभी बाइक चोरी की हैं. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर पुलिस दो और बाइकें जो एक कन्नौज से, एक कछौना से चोरी की थी बरामद की है, पुलिस टीम को चोरों के पास से 5450 रुपये भी बरामद हुए हैं.

प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सैनी ने बताया कि पकड़े गए सभी शातिर और अंतर्जनपदीय चोर हैं. जिन्होंने हरदोई के अलावा कन्नौज, उन्नाव में भी बाइक चोरी हैं. चोरों ने मल्लावां से जून व जुलाई में दो बाइकें और चोरी की थी, उनको राह चलते बेच दिया था. जिन्हें बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने 3 चोरों को जेल भेज दिया है, जबकि एक बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में भेजा गया है.

Advertisements