भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ाए जाने के बाद रक्सौल मैत्री पुल के पास बड़ी कार्रवाई हुई है. नेपाल से रक्सौल बॉर्डर के रास्ते अवैध रूप से घुसपैठ करते हुए चार संदिग्ध चीनी नागरिकों को सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) ने रक्सौल मैत्री ब्रिज से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चार चीनी नागरिक बार-बार अपना बयान बदल रहे हैं. ये लोग हिंदी, नेपाली, अंग्रेजी और चीनी भाषा में बोल रहे हैं.
सुरक्षा एजेंसी के सूत्रों की मानें तो इनका सबंध पाकिस्तान से होने का संकेत मिला है. पाकिस्तान में किसी लड़के से बात कर रहे हैं. चीनी नागरिक पिछले एक हफ्ते से काठमाडू में हैं. ये लोग भारत में क्यों घुसपैठ कर रहे थे, इस बारे में पूछताछ के दौरान कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. सुरक्षा एजेंसी चोरों घुसपैठिए से गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत नेपाल के रक्सौल बॉर्डर पर एसएसबी को रेड अलर्ट मिला था. इसकी वजह से नेपाल से आने जाने सभी लोगों की रक्सौल बॉर्डर पर गहन जांच की जा रही थी. भारत में प्रवेश करने वाले लोगों की पहचान पत्र की जांच की जा रही है.
चेकिंग के दौरान नेपाल से भारत में अवैध रूप से प्रवेश करते हुए चार चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास भारत में आने के वैध कागजात उपलब्ध नहीं हैं, जिससे इन्हें SSB ने गिरफ्तार कर लिया. अब आगे की कार्रवाई के लिए हरैया थाने को सौंपने की तैयारी की जा रही है. इन चीनी नागरिकों के नाम किजुन, लेइ योंगघाई, हे क्वेंगसेंग और हउंग लिमिन बताए जा रहे हैं.