अंबिकापुर के भिट्ठीकला में संचालित अम्बिकाह परबोइल्ड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री से कंपनी के चार कर्मचारियों ने मिलीभगत कर करीब 90 से 100 टन चना गायब कर दिया। इसकी जानकारी पर कंपनी के अधिकारियों ने स्टॉक की जांच कराई तो स्टॉक में बड़ी गड़बड़ी पकड़ी गई। कंपनी के निदेशक ने चार कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। मामला मणिपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, भिट्ठीकला में संचालित अम्बिकाह परबोइल्ड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री में वित्तीय अनियमितता की जानकारी कंपनी के ही एक कर्मचारी संदीप पांडेय ने कंपनी के अधिकारियों को दी। जानकारी मिलने पर कंपनी ने फैक्ट्री में चने के स्टॉक की जांच कराई। जांच में फैक्ट्री में चने का स्टॉक करीब 90 से 100 टन कम पाया गया।
चार कर्मचारियों के खिलाफ FIR मामले में कंपनी के निदेशक राहुल रंजन की रिपोर्ट पर मणिपुर पुलिस ने कंपनी के कर्मचारी मुकेश मिश्रा, इंतजार चौधरी, पंकज पटेल और लक्की अग्रवाल के खिलाफ धारा 318(4), 61(2) के तहत अपराध दर्ज किया है। कंपनी में वित्तीय गड़बड़ी के कारण मुकेश मिश्रा को पहले ही निकाल दिया गया था। आरोपियों में मुकेश मिश्रा और इंतजार चौधरी उत्तरप्रदेश, जबकि पंकज पटेल मध्यप्रदेश का निवासी है।
आवेदक राहुल रंजन ने बताया कि आरोपी फैक्ट्री का संचालन देख रहे थे। गायब किए गए चने की कीमत करीब 50 लाख रुपए से अधिक है। मामले में मणिपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।