अहमदाबाद: गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से ISIS के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है. चारों आतंकी श्रीलंका के नागरिक हैं. गुजरात एटीएस फिलहाल चारों आतंकियों को अज्ञात स्थान पर ले गई है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है. आतंकी किस इरादे से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आए थे, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.
गुजरात एटीएस ने इससे पहले भी एक सीक्रेट ऑपरेशन में ऐसे पांच लोगों को हिरासत में लिया था, जो लोग आईएस खुरासान से जुड़े थे. उसी समय गुजरात एटीएस को सूचना मिली कि तीन लोग पोरबंदर समुद्री रास्ते से अफगानिस्तान और वहां से ईरान जाने की फिराक में हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सूचना के आधार पर गुजरात एटीएस ने पोरबंदर में छापेमारी की और श्रीनगर से उम्मेद मीर, हनान शोल और मोहम्मद हाजिम नाम के तीन संदिग्धों को पोरबंदर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था और ISIS के इंडिया मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था.
देश में बड़ा आतंकी हमला करने के फिराक में थे आतंकी
सूत्रों के मुताबिक, ये चारों आतंकी देश में बड़ा आतंकी हमला करने के फिराक में थे. प्रारंभिक जांच पता चला है कि ये आतंकी श्रीलंका से वाया चेन्नई अहमदाबाद पहुंचे थे. टारगेटेड लोकेशन पर पहुंचने से पहले ही गुजरात एटीएस ने इन चारों आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी में ये भी मालूम हुआ है कि ये आतंकी पाकिस्तान के हैंडलर के आदेश का इंतजार कर रहे थे. इन आतंकियों के अहमदाबाद तक पहुंचने के बाद गुजरात पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है.