लुटिया डैम हादसे में चार की मौत, तीन लोग अब भी लापता: रामविचार नेताम ने रद्द किए सभी कार्यक्रम, कोरबा से बलरामपुर रवाना

बलरामपुर: लुटिया डैम टूटने से हुआ हादसा लगातार गहराता जा रहा है. इस हादसे में अब तक एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं तीन लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है. घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर राजेंद्र कटारा और पुलिस अधीक्षक वैभव भयंकर खुद घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं.

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई हैं. इधर क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने हादसे को बेहद दुखद बताते हुए अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. वे कोरबा से सीधे बलरामपुर के लिए रवाना हो गए हैं. मंत्री नेताम ने कहा कि वे स्वयं प्रभावित परिवार से मुलाकात करेंगे और हरसंभव मदद दिलाने का प्रयास करेंगे.

उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रभावित परिवार को मुआवजे की राशि भी शीघ्र प्रदान की जाएगी. मंत्री रामविचार नेताम देर शाम प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे.

Advertisements
Advertisement