दुर्ग जिले के कुम्हारी से सारंगढ़ तक नेशनल हाईवे 130-B के तहत फोर-लेन सड़क बनना प्रस्तावित है। निर्माण कार्य में बीच में आने वाले 150 मकान-दुकान हट सकते है। ऐसे में सारंगढ़ के सरसीवां नगर के प्रभावित लोगों ने विरोध जताया है।
स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने सारंगढ़ कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे को ज्ञापन सौंपा है। लोगों ने मांग की है कि सड़क को नगर के बाहर से बायपास के रूप में निकाला जाए। इससे जन-जीवन और व्यवसाय प्रभावित नहीं होंगे।
मुख्य मार्ग से होकर गुजरने की योजना
प्रस्तावित फोर-लेन सड़क का मार्ग सरसीवा नगर पंचायत के मुख्य मार्ग से होकर गुजरने की योजना है। इस रास्ते के दोनों ओर लगभग 150 आवासीय मकान हैं। साथ ही 150 से अधिक व्यापारिक प्रतिष्ठान भी स्थित हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यह सड़क नगर के बीच से गुजरती है तो उन्हें अपने घरों से बेघर होना पड़ेगा। इससे उनका व्यापार पूरी तरह से ठप हो जाएगा।
नगरवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शासन ने उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की तो वे आंदोलन करेंगे। वे नगर बंद और धरना-प्रदर्शन जैसे लोकतांत्रिक उपाय अपनाने को तैयार हैं।