दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक अनोखे ‘बैंड बाजा बारात गैंग’ का पर्दाफाश किया है, जो अमीर शादियों में चोरी करने के लिए मशहूर था. यह गैंग महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल करता था. पुलिस ने इस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम राजकुमार, सुमित, मोहित और कर्ण हैं. गैंग का सरगना राजकुमार है.
क्राइम ब्रांच के एडिशनल कमिश्नर संजय भाटिया ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इसमें साफ हुआ कि चोरी को अंजाम बच्चे और महिलाएं दे रहे हैं. पुलिस ने सीसीटीवी से इनकी पहचान की और शादी के मंडप से ट्रैक करते हुए इन्हें गुरुग्राम से पकड़ा.
चोरी के लिए नाबालिगों का होता था इस्तेमाल
गैंग का मुख्य ठिकाना मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले का गुलकशी गांव है. यह लोग महिलाओं और बच्चों का कॉन्ट्रैक्ट कर उन्हें बाकायदा ट्रेनिंग देते थे. इसके बाद शादियों के मौसम में दिल्ली आकर किराए पर कमरा लेकर चोरी को अंजाम देते.
गैंग पहले शादी में परिवार वालों की पहचान करता फिर ऐसे बैग को टारगेट करता जिसमें कैश या जेवरात होने की संभावना होती. बैग चोरी करने के बाद इसे तुरंत दूसरे सदस्य को पास किया जाता. यह बैग तीन-चार लोगों के जरिए रेलवे स्टेशन तक पहुंचता और वहां से ट्रेन के जरिए गांव भेज दिया जाता.
पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार लोगों के पास से पांच मोबाइल और 13 सिम कार्ड बरामद हुए हैं. सभी सिम कार्ड फर्जी दस्तावेजों पर लिए गए थे. पुलिस का कहना है कि इस गैंग में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.