बिहार के बांका जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है जहां इंटर की छात्रा को बंधक बनाकर चार युवकों ने गैंगरेप जैसे घिनौनी घटना को अंजाम दिया है. छात्रा नामांकन कराकर अपने घर लौट रही थी. इस दौरान घात लगाए चार दरिंदों ने उसे बंधक बना लिया. इस दौरान मोबाइल छीनकर जान से मारने की धमकी दी. फिर बारी-बारी से गैंगरेप किया.
छात्रा भागलपुर में रहकर पढ़ाई करती थी और इंटर का नामांकन करवाने के लिए अपने गांव गई थी. मामले में पुलिस ने आरोपी उप मुखिया और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पीड़ित छात्रा ने घर पहुंचकर इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना शंभूगंज पुलिस को दी फिर मामले का खुलासा हुआ. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि छात्रा भागलपुर में रहती है और इंटर में नामांकन करने के लिए अपने गांव गई थी.
स्कूल में नामांकन करने के बाद वह शाम करीब 6 बजे पैदल ही अपने गांव लौट रही थी, रास्ते में बहियार में एक पुल है. उस पुल पर चारों आरोपी पहले से ही घात लगाए बैठे थे. छात्रा के वहां पहुंचते ही चारों ने उसे बंधक बनाकर उसका मोबाइल छीन लिया. फिर उन लोगों ने छात्रा को तरह-तरह से धमकाया फिर गैंगरेप किया.
मामले में पुलिस ने रविवार को छापेमारी करते हुए उप मुखिया गौतम कुमार और उसके एक दोस्त विनीत कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया है, टीम ने घटनास्थल पर जाकर कई साक्ष्य को जुटाया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार एक आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है, वहीं उप मुखिया ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उसे फसाया जा रहा है.