चार लोगों ने ईंट-डंडों से पीट- पीटकर कर दी युवक की हत्या, मचा कोहराम

बरेली के थाना कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की पिटाई का मौत का मामला सामने आया है मठकी चौकी इलाके में चार युवकों ने 25 वर्षीय नितिन को ईट डंडों और बेल्टों से इतना पीटा कि वो गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement1

परिजन गंभीर हालत में उसे पहले स्थानीय अस्पताल ले गए जहां हालत में सुधार नहीं होने पर परिजन घायल को दिल्ली ले जा रहे थे जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई.

घटना 2 सितंबर की रात करीब 11:00 की है नितिन अपने परिचित विक्की के साथ घर से कुछ दूर चबूतरे पर बैठा था विक्की के जाने के बाद नितिन अकेला खाना खा रहा था.

इसी दौरान गंगापुर के राहुल अंकित समेत चार युवक वहां आए उन्हें बिना किसी कारण नितिन पर हमला कर दिया नितिन सराफा की दुकान पर काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा है.

मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है उनका कहना है चारों आरोपियों कड़ी सजा मिली चाहिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जान शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement