Left Banner
Right Banner

जबलपुर के पाटन में पुरानी रंजिश में चार लोगों की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

जबलपुर। जबलपुर जिले के पाटन थाना क्षेत्र के टिमरी में सोमवार की सुबह चार युवकों की हत्या हो गई. युवकों के शव सड़क पर पड़े मिले. इन्हें सिर और गले पर बुरी तरह से वार कर मौत के घाट उतारा गया.

सड़क पर अलग-अलग जगह लहुलुहान शव को देखकर हर कोई दहशत में आ गया. मौके पर भीड़ लग गई. पुलिस पहुंची तो शव के पास खड़े स्वजन आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. किसी तरह शवों को पुलिस ने उठवाया.

पुरानी रंजिश को लेकर हत्याकांड

इधर स्वजनों का आरोप है कि हत्या क्षेत्र के साहू परिवार के लोगों ने की है. उन्होंने पुरानी रंजिश को लेकर यह हत्याकांड को अंजाम दिया. हमले में चार युवक की मौत हो गई वहीं दो बुरी तरह घायल हुए है जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

चाकुओं और डंडों से किया वार

 

ग्रामीणों का कहना है कि दोनों के बीच पुराना विवाद था, इसी बात पर आज दोनों पक्षों में सुबह 9:30 एक बैठक थी. उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि सामने का पक्ष साहू परिवार हथियारों से लैस है और मौका पाते ही इनके द्वारा सभी पर चाकुओं और डंडों से वार कर दिया, इसमें दूसरे पक्ष के चार लोगों की मौत हो गई है.

मृतकों का नाम अनिकेत दुबे, गुंजन पाठक, चंदन पाठक, समीर दुबे बताया गया है. गिरफ्तारी के लिए शव रखकर प्रदर्शन- स्वजन ने घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर नाराजगी जाहिर करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की.

मृतकों के शव रखकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शीघ्र कार्रवाही का भरोसा दिया. ग्रामीण कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग करते रहे.

Advertisements
Advertisement