Left Banner
Right Banner

झालावाड़ में 1.5 करोड़ की स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, कार से 10 लाख नकद बरामद

झालावाड़: पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीती देर रात पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के अंतरराज्यीय नेटवर्क पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक सनसनीखेज खुलासा किया है. पिड़ावा थाना क्षेत्र में जिला विशेष टीम और थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक कार सवार चार तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान मोहम्मद अनीस उर्फ बंटी, शादाब खान, मोहम्मद अजहर और आरिश खान के रूप में हुई है. इन चारों को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार समेत दबोचा. तलाशी में पुलिस को कार से 790 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1.5 करोड़ बताई जा रही है. यही नहीं, तस्करों के पास से स्मैक की डीलिंग में इस्तेमाल की जा रही 10 लाख नगद राशि भी जब्त की गई है. 

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी यह स्मैक मध्यप्रदेश के आलोट से खरीदकर लाए थे और इसे जयपुर में सप्लाई करने वाले थे.  पुलिस अब आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है, जिससे इस तस्करी गिरोह के कई और तार खुलने की संभावना जताई जा रही है.  अधिकारियों के मुताबिक, यह गिरोह लंबे समय से अंतरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की सप्लाई कर रहा था. 

एसपी अमित कुमार ने कहा कि जिले में नशे के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है और इस मामले में जुड़े हर व्यक्ति को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा.

इस बड़ी कार्रवाई से नशा माफियाओं में हड़कंप मच गया है. पुलिस का यह अभियान न केवल जिले में चल रहे नशे के नेटवर्क पर करारा प्रहार है, बल्कि यह साफ संकेत भी है कि अब कोई भी नशा तस्कर पुलिस की पकड़ से नहीं बच पाएगा. आने वाले दिनों में इस गिरोह से जुड़े और बड़े चेहरों के बेनकाब होने की संभावना है. 

Advertisements
Advertisement