इंदौर में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के बेटे मिलिंद महाजन की मिडवेस्ट ऑटो मोबाइल कंपनी के साथ ठगी का मामला सामने आया है। जिसमें आरोपी ने खुद को लोकसभा अध्यक्ष का बेटा बताकर फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार कर बैंक में मेल किए और अकाउंट से लाखों रुपए अन्य खातों में ट्रांसफर करने को कहा। मामले में शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने केस रजिस्टर्ड किया है।
मिडवेस्ट ऑटो मोबाइल कंपनी के एचआर अभिषेक शर्मा मंगलवार को क्राइम ब्रांच पहुंचे। उन्होंने बताया कि कंपनी का अकाउंट एसबीआई ब्रांच साजन नगर में है। ब्रांच मैनेजर को सोमवार को दो बार कॉल आया। बात करने वाला खुद को मिलिंद महाजन बता रहा था और दो अकाउंट में 18 लाख से ज्यादा राशि ट्रांसफर करने को कह रहा था। उसने मिडवेस्ट ऑटो मोबाइल की फर्जी ईमेल आईडी बनाई और मिलिंद के नाम से एक लेटर भी भेजा है। जिसमें लिखा गया मोबाइल नंबर मिलिंद महाजन का नहीं है। मोबाइल नंबर अलग होने के कारण बैंक मैनेजर को शक हुआ और उन्होंने कंपनी में फोन कर पूरी बात बताई। इसके बाद ईमेल आईडी भी कंपनी की नहीं होने की जानकारी लगी।
वॉटर कंपनी के नाम से ली डिटेल जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले दो लोडिंग गाड़ियां लेने के लिए मिलिंद महाजन की कंपनी में एक वॉटर कंपनी से कॉल आया। जिसने लेटरहेड पर दो लोडिंग गाड़ियाें के कोटेशन और कई अन्य डॉक्यूमेंट कंपनी से मांगे थे। इन दस्तावेजों पर मिलिंद के हस्ताक्षर भी हैं। शंका होने पर वॉटर कंपनी से संपर्क किया और जानकारी मांगने वाले की डिटेल मांगी, तो वह व्यक्ति फर्जी निकला। उसी नंबर से बैंक में कॉल आ रहे हैं.