Vayam Bharat

भरतपुर में ठगी : फर्जी पोस्ट ऑफिस कर्मचारी बनकर बुजुर्ग महिला से 39 हजार रुपए हड़पे

भरतपुर : बयाना कस्बे के लाल दरवाजा इलाके में फर्जी पोस्ट ऑफिस कर्मचारी बनकर एक अधेड़ व्यक्ति बुजुर्ग महिला से 39 हजार रुपए की ठगी कर ले गया. महिला ने यह रुपए 2 घंटे पहले कस्बे के हैड पोस्ट ऑफिस में अपने बचत खाते से निकाले थे. पीड़ित महिला सुफेदी देवी ने कोतवाली थाने पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई. इसके बाद पुलिस टीम महिला को साथ लेकर पोस्ट ऑफिस पहुंची और पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली.

Advertisement

 

संभावना जताई जा रही है कि राशि ऐंठने वाला बदमाश पोस्ट ऑफिस कैंपस से ही महिला के पीछे लगा हुआ था. कस्बे के लाल दरवाजा निवासी सुफेदी (67) पत्नी राम प्रसाद जाटव ने बताया कि इसका हैड पोस्ट ऑफिस में बचत खाता है. मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे उसने बेटे दीनदयाल के साथ पोस्ट ऑफिस आकर अपने बचत खाते से 39 हजार रुपए निकाले थे. महिला ने बताया कि रूपयों को उसने पर्स में रखकर अपने ब्लाउज में रख लिया। इसके बाद वह पैदल-पैदल ही पोस्ट ऑफिस से कस्बे के पंचायत समिति रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में अपनी छोटी बहू की सोनोग्राफी कराने गई थी. करीब डेढ़-दो घंटे बाद वापस घर पहुंची. करीब 10 मिनट बाद ही बाइक पर एक अधेड़ व्यक्ति उसके घर पहुंचा और अपने आपको पोस्ट ऑफिस कर्मचारी बताया.

 

अधेड़ व्यक्ति ने बुजुर्ग महिला को बताया कि उसे गलती से 4 हजार रुपए ज्यादा का भुगतान हो गया है. फर्जी पोस्ट ऑफिस कर्मी ने महिला से गिनने के बहाने रुपए ले लिए और आधार कार्ड लेकर पोस्ट ऑफिस पहुंचने को कहा. बुजुर्ग महिला ने बताया कि जब वह आधार कार्ड लेने के लिए घर के अंदर गई. तभी फर्जी पोस्ट ऑफिस कर्मचारी बाइक पर बैठकर रफूचक्कर हो गया. इसके बाद वह पोस्ट ऑफिस पहुंची तो उसे रुपए ले जाने वाला व्यक्ति कहीं नहीं मिला. महिला ने बताया कि फर्जी व्यक्ति ने सफेद रंग की पेंट और खाकी कलर की जैकेट पहन रखी थी.

Advertisements