Vayam Bharat

अंबानी के नाम पर जालसाजी: बिजनेस पार्टनर बनाने का झांसा, साइबर ठगों ने लगाया 4.49 लाख रुपये का चूना

वाराणसी: साइबर ठगों ने खजुरी-पांडेयपुर निवासी एक व्यक्ति को मुकेश अंबानी का पार्टनर बनाने का झांसा देकर खाते से साढ़े चार लाख रुपये उड़ा दिए. पीड़ित ने लालपुर-पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया. खजुरी निवासी सर्वेश कुमार चौबे के फेसबुक आईडी पर एक महिला ने खुद को सरकारी अफसर बताते हुए चैटिंग की. उसने कहा कि मुझे मुकेश अंबानी के दफ्तर में विशेष कार्य के लिए लगाया है, पता चला है कि कौन बनेगा करोड़पति प्रतियोगिता में आपने चार करोड़ 70 लाख जीते हैं.

Advertisement

उसने बताया कि उद्योगपति मुकेश अंबानी पूर्वाचल में एक हास्पिटल बना रहे हैं. जिसमें वह आपको पार्टनर बनाना चाहतें हैं. आप चाहें तो केबीसी की रकम पार्टनर के तौर पर निवेश कर सकते हैं, इसके लिये आप को 62895- 4284-88989 वाट्सएप काल करके मुकेश अंबानी से बात करनी होगी. नंबर पर युवक के कॉल करने पर उधर से एक युवक ने कहा मैं मुकेश अंबानी बोल रहा हूं. बस आप खाते में सात लाख रुपये मेंटेन करें.

युवक के चार लाख होने की जानकारी देने पर उसने कहा कि, मैं आपके खाते में तीन लाख रुपये भेज रहा हूं. इसके लिए आपको ओटीपी शेयर करनी होगी. इस तरह दो बार में उसके खाते से पैसे कट गए.

Advertisements