Vayam Bharat

प्रयागराज महाकुंभ में टेंट सिटी की बुकिंग के नाम पर ठगी, 8 फर्जी वेबसाइटों के खिलाफ होगा एक्शन

संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को लेकर जहां सभी तैयारियां जोरों से की जा रही हैं, वहीं फर्जी वेबसाइट के जरिए कुंभ में टेंट सिटी की बुकिंग का मामला भी सामने आया है. ऐसा करने वाली 8 फर्जी वेबसाइटों का पता लगा है, जिनके जरिए श्रद्धालुओं को ठगा जा रहा है.

Advertisement

प्रयागराज में श्रद्धालुओं को ठहराने के लिए फर्जी वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग कर रहे हैं. पर्यटन विभाग ने ऐसी आठ फर्जी वेबसाइटों को चिन्हित किया है जिनकी टेंट सिटी एवं टेंट कॉलोनी का कोई अता पता नहीं है, लेकिन उनकी वेबसाइट में बुकिंग लगातार कराई जा रही है. इसकी जानकारी होने पर अब फर्जी वेबसाइटों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है.

महाकुंभ में जाएंगे 40 करोड़ श्रद्धालु

2025 में लगने वाले महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है. पर्यटन विभाग अराइवल झूसी में टेंट सिटी और परेड ग्राउंड में ट्रेन कॉलोनी बसा रहा है, जहां कम दामों में श्रद्धालुओं को अत्यधिक सुविधाएं मिल सकेंगी.

फर्जी वेबसाइट में 8 से 15 हजार रुपये में टेंट सिटी का दावा

वहीं ठग फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को मेले में बुकिंग कराकर पैसा ऐंठ रहे हैं.  हालांकि अभी भी जमीन का आवंटन नहीं हुआ है और ठग टेंट सिटी की बुकिंग लगातार कर रहे हैं. ऐसी फर्जी वेबसाइट की बुकिंग का खुलासा हुआ है. फर्जी वेबसाइटों में उल्टा किला के पास टेंट सिटी बनाने का दावा किया जा रहा है, जिसमें एक कॉलोनी का किराया न्यूनतम 8 से 15 हजार रुपये प्रतिदिन रखा गया है. फर्जी वेबसाइट का खुलासा होने के बाद कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उन फर्जी वेबसाइट संचार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

Advertisements