जेवर साफ करने के नाम पर ठगी:महिलाओं को नकली जेवर थमाकर करते थे धोखाधड़ी; बिहार के 2 आरोपी पकड़ाए

जशपुर जिले में जेवर साफ करने के नाम पर ठगी हुई है। आरोपी घर-घर जाकर सोने-चांदी के जेवर साफ करने का झांसा देते थे। महिलाओं को विश्वास दिलाकर असली सोना लेकर नकली सोना लौटा देते थे। बिहार के भागलपुर जिले के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Advertisement1

मामला कांसाबेल और दुलदुला थाना क्षेत्र का है। जिले में ठगी का पूरा अंतर्राज्यीय गिरोह यह काम कर रहा है। पुलिस ने आरोपियों से सोने की चेन, टॉप्स, सफाई में प्रयुक्त केमिकल, नकली मोती, डिब्बा और अपाचे मोटरसाइकिल जब्त की है। सभी की कीमत करीब ढाई लाख रुपए है।

नकली जेवर थमा कर भागे ठग

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि 19 मई को कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम कुसुमताल में महिला अहलादी तिग्गा (59) के घर 2 युवक मोटरसाइकिल पर आए। उन्होंने खुद को सोना-चांदी साफ करने वाली कंपनी का कर्मचारी बताया। पहले बहू के टॉप्स साफ कर लौटाए। इससे महिला का विश्वास जीता।

फिर महिला की सोने की चेन और टॉप्स को एक पन्नी में बंद कर लौटा दिया। आरोपियों के जाने के बाद जब पन्नी खोली गई तो उसमें नकली माला निकली।

इसी तरह की एक घटना 25 अप्रैल को दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम पतराटोली में भी हुई थी। यहां पीड़ित अनिल चौधरी की पत्नी और भाभी को जेवर सफाई के नाम पर ठगा गया। दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें भी नकली जेवर थमाकर फरार हो गए थे।

बिहार के रहने वाले है दोनों आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों में अशोक साव (62) और धीरज कुमार साव (25) हैं, दोनों बिहार के रहने वाले है। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे घूम-घूमकर सोने-चांदी के जेवर साफ करने के बहाने नकली जेवर देकर ठगी करते हैं।

उन्होंने पतराटोली में की गई ठगी के जेवरों को भागलपुर जाकर गलाने की बात भी मानी है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने आम जनता से अपील की है कि अंजान व्यक्तियों को अपने कीमती जेवर सफाई के लिए न दें। दोनों के खिलाफ थाना में बीएनएस की धारा 318(4), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisements
Advertisement