बस्ती : जिले के नगर थानाक्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है. आरोप है कि एक व्यक्ति ने साढ़े तीन लाख रुपये लेकर पत्नी के लिए सफाई कर्मी की नौकरी दिलाने का वादा किया था, लेकिन जब नौकरी नहीं मिली, तो आरोपित ने पैसे वापस मांगने पर हत्या की धमकी दी.
पीड़ित जवाहर लाल ने पुलिस में तहरीर दी, जिसमें उन्होंने बताया कि 2022 में आरोपी ने सफाई कर्मी की नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये की मांग की थी. इस दौरान जवाहर लाल ने विभिन्न तिथियों में ऑनलाइन और नकद तरीके से आरोपित को पैसे दिए.
जब साढ़े तीन लाख रुपये देने के बाद भी नौकरी नहीं मिली, तो उन्होंने पैसे वापस मांगे, जिस पर आरोपी भड़क गया और जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में नगर पुलिस ने आरोपी शैलेष कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है.