गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में नौकरी का झांसी देकर एक महिला से ठगी हुई है। कोरबा के रहने वाले राकेश तिवारी ने मरवाही की निवासी स्नेहलता शर्मा से छात्रावास अधीक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख 50 हजार रुपए लिए।
मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है। पैसे लेने के बाद जब नौकरी नहीं लगवाई और तो पीड़िता ने अपने पैसे वापस मांगे, तब आरोपी ने पैसे देने से मना कर दिया। स्नेहलता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल आरोपी फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए
स्नेहलता शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया है कि राकेश तिवारी ने पहले 1 लाख रुपए नकद और फिर 2 लाख 50 हजार रुपए फोन पे के माध्यम से लिए। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
2 और आरोपी शामिल
मरवाही पुलिस ने राकेश तिवारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने पैसे ट्रांसफर करने के सबूत इकट्ठे किए हैं। गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए हैं, जिनमें माधुरी उईके और राजेश उपाध्याय शामिल हैं।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस अब आरोपी राकेश तिवारी की तलाश में है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर सकती है। आरोपी ने नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला से बड़ी रकम ऐंठ ली।
पुलिस इस मामले में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है..