Vayam Bharat

सीधी : आवास KYC के नाम पर ठगी: घर-घर जाकर उड़ा रहे बैंक खातों से पैसे

सीधी : जिले में अजीबो गरीब मामला निकल कर सामने आया है जहां आवास केवाईसी के नाम पर लोगों के बैंक खाते से पैसा निकाला गया है पीड़ित व्यक्तियों का आरोप है कि आवास केवाईसी के नाम पर दो अज्ञात व्यक्ति हमारे घर आए और हमसे हमारा आधार कार्ड लेकर केवाईसी के नाम पर हमारे खाते से पैसे निकाल लिए.

Advertisement

दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत ग्राम रोजहा से निकलकर सामने आ रहा है जहां बीते दिनों दोपहर करीब 2:00 बजे 2 अज्ञात व्यक्ति पीड़ित व्यक्ति के घर पहुंच कर धोखाधड़ी करते हुए उनके बैंक खाते से पैसा निकाल लिए पीड़ित इंद्रलाल कोल के द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि उनके खाते से ₹20000 निकाला गया एवं इसी तरह से गांव के अन्य लोगों से भी 10-10 हजार रुपए की ठगी की गई है.

जिस पूरे मामले को लेकर उनके द्वारा बहरी थाने पहुंचकर शिकायती पत्र दिया गया लेकिन कार्यवाही न होने पर उनके द्वारा आज गुरुवार के दिन सीधी जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सीधी एसपी से शिकायत की है.

इस पूरे मामले को लेकर सीधी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रविंद्र कुमार वर्मा का कहना है शिकायत मिलते ही उन्होंने थाना प्रभारी को मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.

Advertisements