राशन कार्ड ई-केवाईसी के नाम पर हो रही है ठगी, इस बात का रखें ध्यान, नहीं तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

भारत सरकार की ओर से देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती हैं. सरकार की इन योजनाओं का लाभ देश के अलग-अलग लोगों को मिलता है. बहुत से ऐसे लोग हैं. जो दो वक्त के खाने तक का इंतजाम नहीं कर पाते. ऐसे लोगों को भारत सरकार की ओर से कम कीमत पर और मुफ्त राशन मुहैया करवाया जाता है. देश के करोड़ों लोगों को सरकार राशन सुविधा का लाभ देती है. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड होना जरूरी है.

Advertisement

बिना राशन कार्ड के योजना का लाभ नहीं मिल पाता. राशन कार्ड को लेकर सरकार की ओर से एक नियम भी जारी कर दिया गया है. सभी राशन कार्ड धारकों को ई केवाईसी करने की हिदायत दे दी गई हैय तो इसके साथ ही राशन कार्ड केवाईसी के नाम पर लोगों के साथ फ्रॉड की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. आप कैसे खुदको बचा सकते हैं राशन कार्ड ई-केवाईसी के इस फ्राॅड से चलिए आपको बताते हैं.

राशन कार्ड ई-केवाईसी के नाम पर फ्राॅड

भारत सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए ई केवाईसी करवाना जरूरी कर दिया है. और इसी की आड़ में लोगों के साथ फ्रॉड को भी अंजाम दिया जा रहा है. फ्रॉड करने वाले लोग राशन कार्ड धारकों को कॉल करके राशन कार्ड पर मिलने वाली सुविधाएं बंद होने की धमकी दे रहे हैं. और कह रहे हैं अगर उन्हें राशन कार्ड पर मिलने वाले फायदे का लाभ चाहिए.

आपको जब कभी भी राशन कार्ड की ईकेवाईसी करवाने के लिए इस तरह का कॉल आता है. तो समझ लीजिए वह फ्रॉड हैय क्योंकि सरकार की ओर से किसी को भी इस तरह का कॉल नहीं किया जाता. ना ही सरकारी अधिकारी कभी इस तरह कोई लिंक भेजता है. अगर आपको इस तरह का कोई कॉल करके लिंक भेजता है. तो उसके नंबर को तुरंत ब्लॉक करें और उसकी शिकायत साइबर क्राइम पोर्टल पर जरूर करें. अगर आपने गलती से भी लिंक पर क्लिक कर दिया तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है.

Advertisements