निवेश के नाम पर रिटायर नौसेना अधिकारी से 2 करोड़ की ठगी, 6 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी से 2 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि जवान से फर्जी शेयर ट्रेडिंग पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार झा ने बताया कि लालपुर गांव निवासी भूपेंद्र सिंह को आरोपियों द्वारा चलाए जा रहे एक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए मार्च और अप्रैल के बीच 2.08 करोड़ रुपये निवेश करने का लालच दिया गया था. अधिकारी ने बताया कि ग्रुप ने उच्च रिटर्न का झूठा वादा किया और बाद में अपने तथाकथित “मुनाफे” को जारी करने के लिए 50 लाख रुपये और मांगे.स्कीम में निवेश का लालच देकर ठगी की गई.

आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 लाख रुपये नकद, लैपटॉप, मोबाइल फोन और पहचान दस्तावेज बरामद किए. पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से अब तक 2 लाख रुपये वापस किए जा चुके हैं और बैंक खातों में 17 लाख रुपये फ्रीज कर दिए गए हैं.

पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अब तक ऐसे ही कितने और लोगों को शिकार किया जा सकता है. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

Advertisements