हरियाणा के यमुनानगर में कुल 25 लाख की साइबर ठगी का मामला सामने आया है. यहां एक पति-पत्नी ने मिलकर फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर युवकों से दोस्ती की और उनसे लाखों रुपये ठगने का काम किया. मामला तब खुला जब एक युवक को पता चला कि जिस ‘ड्रीम गर्ल’ शिवानी से वह बात कर रहा था, उसकी मृत्यु हो चुकी है. इसी सूचना ने उसे शक में डाल दिया और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
विगो पर कई फर्जी आईडी, ‘शिवानी’ बनकर ठगे लाखों
आरोपी पति-पत्नी ने सोशल मीडिया एप विगो पर कई फर्जी आईडी बनाई थीं, जिनमें से एक प्रोफाइल ‘शिवानी’ नाम से बनाई गई थी, जिसमें उसे अमेरिका की रहने वाली बताया गया था. ‘शिवानी’ का प्रोफाइल देखकर पीड़ित युवक ने बातचीत शुरू की. आरोपी महिला ने धीरे-धीरे युवक का विश्वास जीत लिया और फिर बीमारी का बहाना बनाकर उससे पैसों की मांग करने लगी.
ड्रीम गर्ल की ‘मौत’ से हुआ खुलासा,पति-पत्नी गिरफ्तार
लाखों रुपये देने के बाद युवक को एक संदेश मिला जिसमें ‘शिवानी’ की मौत की सूचना दी गई. साथ ही बताया गया कि उसने अपनी वसीयत में पीड़ित का नाम भी जोड़ा है. युवक को इसमें कुछ संदिग्ध लगा और उसने यमुनानगर साइबर पुलिस में शिकायत कर दी. मामले की गहनता से जांच के बाद साइबर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
तीन दिन की पुलिस रिमांड, हो सकते हैं और खुलासे
साइबर थाना यमुनानगर एसएचओ रवि कांत ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है ताकि उनसे पूछताछ में और भी ठगी के मामलों का पता चल सके. पुलिस ने कहा कि आरोपी पति-पत्नी ने विभिन्न फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर कई युवाओं को अपना शिकार बनाया है. बहरहाल पुलिस ठगी से हासिल की गई संपत्ति को भी केस से अटैच करने की तैयारी कर रही है.