भिलाई: ओल्ड एज होम और एनजीओ (गैर सरकारी संगठन) खोलने के नाम पर आरोपी ने फरियादी को 25 लाख का चूना लगा दिया. घटना भिलाई के नेवई थाना इलाके की है. फरियादी मनेंद्र साहू बुजुर्गों की सेवा करने के लिए ओल्ड एज होम शुरु करना चाहते थे. ओल्ड एज होम के साथ साथ एनजीओ शुरू करने में भी उनकी दिलचस्पी थी. इसी बात का फायदा उठाया 52 साल के शख्स एम प्रकाश कुमार ने. प्रकाश ने मनेंद्र साहू को अपने झांसें में लेते हुए उनसे 25 लाख रुपए अलग अलग किश्तों में ऐंठ लिए. आरोपी ने बताया कि दिए गए पैसों से वो एनजीओ और ओल्ड एज होम के रजिस्ट्रेशन का काम करवाएगा.
25 लाख की ठगी: कई दिन बीत जाने पर भी जब मनेंद्र साहू को ओल्ड एज होम शुरु करने के लिए रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नहीं मिला तब उसका माथा ठनका. वो लगातार आरोप से अपने पैसों की मांग करने लगा. मनेंद्र को शक हो गया कि उसे ठग लिया गया है. वहीं अपने पकड़े जाने के डर से एम प्रकाश कुमार आंध्र प्रदेश के प्रकाश में जाकर छिप गया. फरियादी मनेंद्र ने अपने ठगे जाने की शिकायत नेवई पुलिस स्टेशन में की.
आंध्र प्रदेश नेवई पुलिस ने किया गिरफ्तार: शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने एम प्रकाश कुमार की पतासाजी करनी शुरू की. इसी बीच खबर मिली की प्रकाश आंध्र प्रदेश में छिपा है. नेवई पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की. नवई पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी ने बताया कि ठगे गए रकम को वो पहले ही खर्च कर चुका है.