सहारनपुर में न्यूरो सर्जन से 29 लाख की धोखाधड़ी: पेगासस हॉस्पिटल में AC लगाने का लिया था ठेका, दाईकिन कंपनी समेत 7 पर FIR

सहारनपुर में पेगासस हॉस्पिटल के संचालक एवं न्यूरो सर्जन डॉ. राजीव के. तिवारी से एयर कंडीशनिंग सिस्टम लगाने के नाम पर 29 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित डॉक्टर ने कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई. दाईकिन कंपनी और वेंडर आरएएस एयर इंजीनियर्स प्राईवेट लिमिटेड पर ठगी का आरोप लगाया है. कोर्ट के आदेश पर थाना सदर बाजार में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement

थाना सदर बाजार के दिल्ली रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले न्यूरो सर्जन डॉ. राजीव के. तिवारी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था. जिसमें बताया था कि उन्होंने अपने हॉस्पिटल में दाईकिन कंपनी के VRV-X एयर कंडीशनिंग सिस्टम लगाने के लिए 19 जून 2019 को 28,31,950 रुपए की लागत से एक समझौता किया था।कंपनी द्वारा एक साल के अंदर सारे काम और तीन साल की गारंटी देने की बात कही थी। कंपनी के प्रतिनिधि पुनील रेहान, अनुराग वशिष्ठ, पलक खड़गे ने हॉस्पिटल में काम शुरू किया.

आरोपी है कि घटिया क्वालिटी का सामान लगाया गया और टेंडर के अनुसार कार्य नहीं किया गया. उन्होंने बताया कि 22 जुलाई 2019 को दो लाख और फिर 5 लाख और फिर 5 लाख के चेक कंपनी को दिए. कार्य ठीक नहीं रहा। उन्होंने 7 दिसंबर 2020 को शिकायत की और ई-मेल भी की. जिसके बाद कोई समाधान नहीं हुआ। 8 जनवरी 2021 को एक मीटिंग में तकनीकी कमियां पाई गईं, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. फरवरी 2021 में फिर शिकायत की गई, जिस पर मई में अमित श्रीवास्तव नामक व्यक्ति आया लेकिन समस्या का निपटारा नहीं हुआ.

पीड़ित डॉक्टर के अनुसार, ये सभी झूठा आश्वासन देते रहे और 17 मार्च 2021 को 5 लाख, 13 अप्रैल को 5 लाख रुपए और बाद में अलग-अलग समय पर और पैसे मांगे. 13 अक्टूबर 2021 को एक लाख, 21 अक्टूबर को 50 हजार और जुलाई 2022 में 8.70 लाख रुपए उनसे वसूले गए। ये राशि कुल 29 लाख रुपए है। लेकिन कार्य नहीं किया गया।आरोप है कि कंपनी द्वारा न कोई जीएसटी बिल, न कोई वैध दस्तावेज दिया गया।जब-जब मशीन चालू की गई, खराबी आई. कंपनी ने पुराना व घटिया माल अस्पताल में इंस्टॉल किया.

डॉ. तिवारी का आरोप है कि कंपनी के प्रतिनिधियों ने उन्हें बार-बार धमकियां दीं, गालियां दीं और झूठे मामलों में फंसाने व जान से मरवा देने की धमकी भी दी! पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दाईकिन कंपनी के अधिकारियों कमलजीत जावा (जीएम), विरमानी (आरएम), वेंडर क्षितिज अग्रवाल (आरएएस एयर इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड, गाजियाबाद), कर्मचारी परविंदर सिंह, अनुराग वशिष्ठ, राजीव खत्री और अमित श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

 

 

 

Advertisements