मैट्रिमोनी साइट पर ऑस्ट्रेलियन डॉक्टर बनकर 3.6 करोड़ की ठगी, पुणे पुलिस ने इंटरनेशनल ठग को मुंबई एयरपोर्ट से पकड़ा 

पुणे साइबर पुलिस ने मैट्रिमोनी साइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर 3.6 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान लखनऊ निवासी अभिषेक शुक्ला के रूप में हुई है, जो फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में रह रहा था.

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने खुद का नाम डॉ. रोहित ओबेरॉय बताया जो  ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस करता है. उसने एक महिला से संपर्क किया, जो पुणे के खाराड़ी इलाके में रहती है. 2023 में संपर्क शुरू हुआ और फिर दोनों की नज़दीकियां बढ़ीं. महिला ने अपने पहले तलाक से 5 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता प्राप्त किया था और स्कूलों में माइंडफुलनेस और स्पिरिचुअलिटी पर कार्यशालाएं लेती थीं.

महिला की आर्थिक स्थिति जानकर आरोपी ने उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य विस्तार का सपना दिखाया और सिंगापुर में रहने वाले अपने फर्जी सहयोगियों  एवोन और विंसेंट कुआन के नाम से उसे कई खातों में कुल 3.6 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवाए.

बाद में आरोपी ने खुद को कैंसर पीड़ित बताया और दूरी बनाने लगा. सितंबर 2024 में महिला को एक ईमेल मिला जिसमें बताया गया कि डॉक्टर ओबेरॉय की मौत हो गई है. शक होने पर जब जांच कराई गई तो असली चेहरा सामने आया.

पुलिस ने आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया

पुलिस ने तकनीकी जांच कर पता लगाया कि आरोपी असल में अभिषेक शुक्ला है. उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया और 25 जून 2025 को मुंबई एयरपोर्ट पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जांच में सामने आया कि आरोपी ने 3,194 महिलाओं से संपर्क किया था और कई अन्य को भी ठगा हो सकता है.

Advertisements
Advertisement