फेसबुक पर फ्रेंड बनकर 3.80 लाख की ठगी, दौसा साइबर पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को इंदौर से दबोचा

दौसा: साइबर क्राइम पुलिस टीम ने साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति का 24 घंटे के भीतर आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया. दौसा एसपी सागर राणा ने बताया कि अटल खुटेटा निवासी गांधी चौक ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया था कि वे पटाखे तथा बच्चों के खिलौने बेचना का काम करते हैं. उन्हें फेसबुक पर नवीन तिवारी के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी. जिसकी प्रोफाइल देखकर पीड़ित ने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली थी.

Advertisement

आरोपी फेसबुक अकाउंट पर कई बार स्टोरी और पोस्ट करता था, जिसमें पटाखे तथा खिलौने के होलसेल रेट बताया करता था और आरोपी स्वयं को फैक्ट्री का मालिक बताता था. पीड़ित को झांसे में लेकर होलसेल रेट पर फटाखे, खिलोने एवं बच्चों के खिलौने बेचने के नाम पर 8 बार में 3 लाख 80 हजार रूपये क्यूआर कोड भेज कर अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवाकर पीड़ित के साथ ठगी कर ली.

जिला पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने इस प्रकार की हुई घटना को गम्भीरता से लेकर साइबर थाना व साइबर सेल जिला दौसा से एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए मामले में पीड़ित से सम्पर्क करने वाले फर्जी फेसबुक व मोबाईल नम्बरों का पता लगाया. जिसके बाद साइबर पुलिस ठगी के मुख्य आरोपी शेखर उर्फ सोमेश मखीजा पुत्र मनोज मखीजा निवासी 203 गजानन्द अपार्टमेंट, 385 खातीवाला टैंक, इंदौर को गिरफ्तार किया.

दौसा पुलिस ने आरोपी से 2 मोबाईल फोन 3 सिम कार्ड भी जप्त किए हैं, आरोपी ने जो अलग-अलग नाम से फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर होलसेल रेट पर फटाखे, खिलोने एवं बच्चों के पोप बेचने के नाम साइबर ठगी करता था. साइबर टीम ने प्रकरण दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित के ठगे गये पैसों में से 2 लाख 10 हजार रूपयों को वापस करवाया है.

 

Advertisements