शराब दुकान में नौकरी लगवाने 4.20 लाख की ठगी:सूरजपुर में न जॉब लगी न पैसे वापस मिले, अब 5 युवकों के खिलाफ FIR दर्ज

सूरजपुर जिले में 4 युवकों से शराब दुकान में नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख 20 हजार रुपए की ठगी की गई है। युवकों की जब नौकरी नहीं लगी तो पैसे वापस मांगे, लेकिन राशि नहीं लौटाने पर एसपी से शिकायत की गई है। अब पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, रामानुजनगर निवासी घनश्याम साहू, रोहित साहू, अनिल साहू और राहुल साहू ने नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख 20 हजार रुपए की ठगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट में युवकों ने बताया कि सितंबर 2024 में शराब दुकान में नौकरी लगाने के नाम पर राकेश सिंह, नीरज पांडेय, ओमप्रकाश साहू, अंशू सिंह ने मिलकर रुपए लिए थे, लेकिन नौकरी नहीं लगी।

4 पदों में नियुक्ति के नाम पर लिया था पैसा

शिकायतकर्ता घनश्याम साहू ने बताया कि, उसके गांव का निवासी ओम प्रकाश साहू कोरिया जिले के पटना शराब दुकान में काम करता है। उसने बताया कि, सूरजपुर जिले के शराब दुकान में 4 पद खाली हैं। ओम प्रकाश साहू के परिचित बैकुंठपुर निवासी प्रेम प्रकाश ने उसकी बात राकेश सिंह से कराई। उसने एक व्यक्ति की नियुक्ति के लिए एक लाख 20 रुपए मांगे।

शिकायतकर्ता घनश्याम साहू के साथ उसके साथी रोहित कुमार साहू अनिल साहू और राहुल साहू ने 4 सितंबर 2024 को राकेश साहू को 4 लाख 20 हजार रुपए दिया था। उन्हें ड्यूटी ज्वाइन कराने के लिए विश्रामपुर, शिव नंदनपुर शराब दुकान ले जाया गया। उन्हें एक दिन बाद आने को कहा गया, लेकिन आज तक उन्हें घुमाया जा रहा है। उन्हें पैसे भी वापस नहीं मिले।

एसपी के निर्देश पर दर्ज हुई FIR

ठगी के शिकार हुए युवकों ने मामले की शिकायत सूरजपुर थाने में की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो 10 जनवरी 2025 को युवकों ने सूरजपुर एसपी से मामले की शिकायत की। एसपी ने मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

एसपी के निर्देश पर सूरजपुर पुलिस ने मामले की जांच की और मामले में आरोपी ओमप्रकाश साहू, राकेश सिंह, राजेश साहू, नीरज पांडेय और अंशू के खिलाफ धारा 318 (4), 3(5) BNS का अपराध दर्ज किया है।

Advertisements